अनुवादित न्यायिक निर्णय अब ऑनलाइन उपलब्ध, आमजन को मिलेगा सीधा लाभ

संवाद न्यूज़ एजेंसी
बदायूँ। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिव कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेशानुसार/निर्णय के माध्यम एवं माननीय न्यायालय के आदेश दिनांकित 29.10.2025 एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ द्वारा आम जनमानस इस निर्णय अनुवाद का अधिक से अधिक लाभ उठायें अब हर व्यक्ति निर्णय को अच्छे से पढ़ और समझ सकेगा साथ ही ग्रामीण समुदायों, हाशिए पर स्थित समूहों और स्वयं प्रतिनिधित्व करने वाले वादियों को लक्षित करते हुए अनुवादित निर्णयों जो माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाइट https://www2.allahabadhighcourt.in/misc/suvas/index.html पर अनुवादित निर्णयों की प्रति उपलब्ध जिसे आसानी से माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाइट से जनसाधारण देख व प्राप्त कर सकते है।
