
गाजियाबाद. लगभग दो साल के गहन विचार-विमर्श के बाद आखिरकार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बोर्ड ने गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031 के मसौदे को मंजूरी दे दी. इस मास्टर प्लान में गाजियाबाद, लोनी और मोदीनगर के क्षेत्र शामिल हैं. अब इस मास्टर प्लान प्रपोजल को मंजूरी के लिए गर्वमेंट कमेटी के पास भेजा जाएगा. इसके बाद अंतिम मंजूरी और इसको लागू करने के लिए प्लान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सामने रखा जाएगा. इस पूरे काम में अभी एक महीने का वक्त लग सकता है. खास बात यह है गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031 की मसौदा योजना को जीडीए बोर्ड ने चार बार खारिज कर दिया था. अब पांचवीं बार में इसे पास किया गया है.
गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031 में कुल 33,543.1 हेक्टेयर विकसित क्षेत्र शामिल है, जिसमें गाजियाबाद में 18,687.8 हेक्टेयर, मोदीनगर में 6,874.9 हेक्टेयर और लोनी में 7,980.4 हेक्टेयर शामिल हैं. शहर की जनसंख्या 2031 तक 48 लाख तक पहुंचने का अनुमान है, जीडीए ने आवासीय विकास के लिए लगभग 39.8% (12,873.1 हेक्टेयर) क्षेत्र आरक्षित किया है. लगभग 2.2% भूमि (702.85 हेक्टेयर) वाणिज्यिक उपयोग के लिए चिन्हित की गई है.
